चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड के तत्वावधान में विकास पथ सेवा संस्थान ने सेवा भारती के सहयोग से बरेठी गांव में विशाल नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य शिविर एवं फ्रूट जूस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी अरुण कुमार सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने की। शिविर में हंस फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, वहीं जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय के सैकड़ों ग्रामीणों की नेत्र जांच की गई। जांच के बाद 150 नेत्र रोगियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए तथा 12 मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन को चिन्हित कर जानकी कुंड नेत्र चिकित्सालय भेजा गया। विकास पथ सेवा संस्थान ने डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सभी को फ्रूट जूस, आयुर्वेदिक हनीटस, शुगर फ्री खांसी औषधि एवं हाजमोला का वितरण किया। एसपी अरुण कुमार सिंह ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कराया व जनता से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। समाजसेवी सभासद शंकर प्रसाद यादव ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
![]() |
नेत्र शिविर में चस्मा लगाती ग्रामीण व साथ में अधिकारीगण |
मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं तक ग्रामीणों की पहुंच सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं समाज कल्याण अधिकारी भदौरिया ने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में स्वास्थ्य सेवाएं अधिक प्रभावी होती हैं और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में योगदान मिलता है। सभासद एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अशोक त्रिपाठी ने सभी अतिथियों व सहयोगी संस्थानों का धन्यवाद किया। संचालन डॉ. प्रभाकर सिंह ने किया, जिन्होंने संस्थान की अन्य स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment