अनुचर रहे राजेंद्र शर्मा की काम के प्रति निष्ठा प्रशंसनीय : सिंह
हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । ब्लॉक संसाधन केंद्र में कार्यरत रहे अनुचर राजेंद्र शर्मा का विदाई समारोह खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किया गया। उन्हें माल्यार्पण, शाल, रामचरित मानस पुस्तिका आदि सामग्री प्रदान कर आगे के सुखद एवं निरोग जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। विदाई समारोह में कई बार भावुकता के क्षण आए। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने एक दर्जन के करीब विकास खंडों में अधिकारी के रूप में कार्य किया लेकिन कार्मिक राजेंद्र शर्मा जैसा कर्मठ, ईमानदार, समय का पाबंद कार्मिक नहीं देखा। कई वर्ष के उनके कार्यकाल में उन्होंने उनसे कभी किसी शिक्षक की बुराई नहीं की। यह बहुत बड़ी बात है। विभाग द्वारा उन्हें जो भी काम दिया गया, उसे समय पर व्यवस्थित ढंग से पूरा किया। समय का पालन करना टाइम की पंक्चुअलिटी राजेंद्र शर्मा से सीखनी चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि हमें व्यक्ति की अच्छाइयों को ग्रहण करते रहना चाहिए। सेवानिवृत्ति कार्मिक राजेंद्र शर्मा उस समय अत्यंत भावुक हो गए जब उन्होंने कहा कि
![]() |
सेवानिवृत्त अनुचर को उपहार देकर विदा करते बीईओ व अन्य। |
उनके कार्यकाल में अगर कोई गलती हुई हो तो उन्हें क्षमा कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि वे पहली बार एक अनुचर की विदाई समारोह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित करना देख रहे हैं। वह हृदय से आभारी हैं। एआरपी रहे सत्येंद्र सिंह ने कहा कि राजेश शर्मा हम सबके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। वे ऐसे कार्मिक रहे जिन्होंने अगर कहीं जाना है तो हमेशा अवकाश लिया। कार्यालय के प्रति हमेशा समर्पित रहे। समय के बेहद पाबंद थे। पूरी सर्विस में भी कभी लेट नहीं हुए। सौरभ अवस्थी ने गीत सुनाते हुए गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा, हाफिज खुदा तुम्हारा, खुशियां हैं चार दिन की आंसू हैं उम्र भर के, वह वक्त जो कि हमने एक साथ है गुजारा गीत से राजेंद्र शर्मा की प्रशंसा की। अजय कुमार पटेल ने कहा कि श्री शर्मा ब्लॉक संसाधन केंद्र आने वाले सभी शिक्षकों का आगे बढ़कर सम्मान करते थे। अमित शुक्ला ने कहा विदाई के पल हमेशा आंसुओं से भरे होते हैं और हमें भावुक कर देते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, अशोक कुमार, अनूप द्विवेदी, अजय सिंह, सय्यद अली हुसैन, हसीन अहमद, परिवार के सदस्यों में हरि ओम शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, शशिकांत शर्मा, सूर्यकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment