सीएम योगी ने किया लाइव प्रसारण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एक अप्रैल को ब्लॉक मऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय अहिरी में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मऊ, कृष्ण दत्त पांडेय ने रैली का उद्घाटन किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में स्वच्छता व मच्छरों के माध्यम से फैलने वाले संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की बात की। बताया कि इस रैली का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से जन समुदाय को भी जागरूक करना है ताकि संचारी रोगों की रोकथाम की जा सके। इसके बाद, कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भवानी दीन व प्रधानाध्यापक शारदेंदु शुक्ला ने किया।
![]() |
स्कूल चलो अभियान में बच्चे |
कार्यक्रम में नगर पंचायत मऊ के अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया व मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों के प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर सभी अतिथि काफी प्रसन्न हुए। इसके बाद, नए सत्र में दाखिला लेने वाले बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मऊ ने लोगों से अपील की कि वे नए सत्र में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराएं। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली से शुरू किए गए स्कूल चलो अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरी में किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग, ग्राम प्रधान राम चरण व प्राथमिक विद्यालय अहिरी के समस्त स्टाफ के साथ-साथ बीआरसी के सहायक राकेश त्रिपाठी, विद्यालय स्टाफ सदस्य विद्याभूषण, शीतल सिंह, इन्दु गौतम, जितेंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment