गुड और बैड टच के बारे में छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 11, 2024

गुड और बैड टच के बारे में छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी

उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । थाना एएचटीयू, एसजेपीयू की संयुक्त टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में मानव तस्करी,बच्चा चोरी, बाल विवाह, नशा मुक्ति व बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन अभियान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नम्बरों आदि के बारें में जागरूक किया गया। शनिवार को मानव तस्करी निरोधी इकाई व विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल संरक्षण विभाग, जनसाहस सस्था की संयुक्त टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट पुलिस लाइन में मानव तस्करी, बच्चा चोरी, बाल विवाह, नशा मुक्ति व बाल

बच्चों को जानकारी देते पुलिस अधिकारी

भिक्षावृत्ति उन्मुलन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में बालक-बालिकाओं को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, बाल विवाह, बच्चा चोरी व बच्चों के साथ घटित होने वाले अपराध एवं अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही इससे सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर गुड टच व बैड टच के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह प्रभारी थाना एएचटीयू, प्रधानाध्यापक विमचन्द्र, आरक्षी प्रशान्त यादव, आरक्षी रंजीत सिंह सहित विद्यालय के सभी अध्यापक आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages