श्री पराग साहू इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव व परीक्षाफल वितरण आयोजित
फतेहपुर, मो. शमशाद । श्री पराग साहू इंटर कालेज जमालपुर भिटौरा रोड में वार्षिकोत्सव व परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि स्व0 गंगा प्रसाद साहू के सपनों को साकार कर इस विद्यालय को महाविद्यालय का रूप दिया जाए।
![]() |
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते राजू साहू। |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने शिरकत की। उन्होने बच्चों के बीच परीक्षाफल वितरित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार के सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, तेलियानी ब्लाक प्रमुख राजू साहू एवं विद्यालय के डायरेक्टर राजन साहू ने भी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर व पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment