जनपद के सभी थानों पर आयोजित की शांति समिति की बैठक
बांदा, के एस दुबे । जनपद के सभी थानों में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई। इसके साथ ही कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सभी धर्मगुरु और जागरूक लोग मौजूद रहे। जिले के समस्त थानों पर शान्ति समिति बैठक की गई । बैठक में सभी धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, रामनवमी आदि आदि पर्वो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने और कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। साथ ही सभी के सुझाव लिये गये। बैठक में सभी से आगामी त्यौहारो को शान्ति पूर्वक एवं
![]() |
मटौंध थाने में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते थाना प्रभारी। |
परम्परागत तरीके से मनाने की अपील की गयी। साथ ही किसी नई धार्मिक परम्परा को बिना अनुमति शुरु न करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। त्यौहारों के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों व जुलुसों को शान्ति व्यवस्था के साथ निर्धारित मार्गों व समय सीमा के अन्दर सम्पन्न कराने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का मानक के अनुसार प्रयोग करने के भी निर्देश दिये गये। अफवाहों पर ध्यान ना दें, सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
No comments:
Post a Comment