क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रोत्साहन और फिटनेस कायम रखना - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 27, 2025

demo-image

क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रोत्साहन और फिटनेस कायम रखना

दो दिवसीय 47वीं वार्षिक क्रीड़ा का हुआ सफल समापन

बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का गुरुवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसउीएम व जिला क्रीड़ा अधिकारी रजत वर्मा रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. दीपाली गुप्ता के मार्गदर्शन और खेल सचिव डॉ. सबीहा रहमानी के नेतृत्व में इस आयोजन को संपन्न कराया। एसडीएम ने कहा कि इस वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना विकसित करना, उनकी शारीरिक एवं मानसिक दक्षता को बढ़ावा देना और उन्हें अनुशासन तथा टीम वर्क के महत्व से अवगत कराना है। क्रीड़ा प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग के लिए राजकीय महाविधालय, चरखारी , महोबा से डॉ संजीव गुप्ता और गोश्वमी तुलसीदास राजकीय महाविधालय, कर्वी, चित्रकूट से डॉ. राकेश कुमार शर्मा को आमंत्रित किया गया। कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके प्रथम विजेता श्रुति गुप्ता, उप-विजेता प्रियांशी रही। उसके

27bp06
प्रमाण पत्रों के साथ विजेता प्रतिभागी।

बाद 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसके विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः कृत्यंजलि साहू, काजल सैनी,अनामिका रही। क्रीड़ा सचिव डॉ. सबीहा रहमानी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम रजत वर्मा ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 47वें क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रो. जितेंद्र कुमार, डॉ. माया वर्मा, डॉ. जय प्रकाश सिंह, डॉ. जय कुमार चौरसिया, डॉ. अंकिता तिवारी, डॉ. सपना सिंह, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. आलोक भारद्वाज, डॉ. विनय कुमार पटेल, डॉ. मोहम्मद् अफज़ल, डॉ. वीरेंद्र प्रताप चौरसिया, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रामनरेश पाल, डॉ. सचिन मिश्रा, डॉ. आदित्य प्रताप सिंह के सहयोग से संपादित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *