चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में चैत्र मास की अमावस्या पर भव्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचे और मां मंदाकिनी के पावन जल में स्नान कर भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। इस मौके पर कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। धार्मिक आस्था के इस विराट आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। चैत्र अमावस्या का दिन चित्रकूट में विशेष धार्मिक महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन मंदाकिनी स्नान और कामदगिरि की परिक्रमा
![]() |
प्रसाद वितरित करते डीएम |
करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस विश्वास के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र मंदाकिनी नदी में स्नान किया और भगवान कामतानाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही भक्तगण नंगे पैर 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा के लिए निकल पड़े। परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह धार्मिक भजन-कीर्तन और भंडारों का आयोजन किया गया, जिससे भक्तों की आस्था और उत्साह चरम पर पहुंच गया।
No comments:
Post a Comment