जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के हरिहरगंज स्थित होटल में जिला उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए युवा व्यापार मंडल में युवा जिलाध्यक्ष के पद पर सरदार गुरमीत सिंह बग्गा व महामंत्री के पद पर शांतनु वर्मा को नियुक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि पंद्रह दिन में कमेटी गठित करके सूचित किया
![]() |
नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते व्यापारी। |
जाए। उन्होने बताया कि आगामी तीन अप्रैल को संगठन की ओर से होली व ईद मिलन समारोह का आयोजन होगा। उन्होने व्यापारियों का आहवान किया कि होली व ईद मिलन समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक में धीरेंद्र सिंह, संजय मोदनवाल, विवेक श्रीवास्तव, बद्री विशाल गुप्ता, वरिंदर सिंह, रामबाबू गुप्ता, गोविंद सिंह, वीरेंद्र कुमार, अरविंद गुप्ता, राज कुमार मिश्रा, मुन्ना सिंह गौर, प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment