फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आबूनगर रानी कॉलोनी स्थित डीपीसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को परीक्षाफल वितरण किया गया। कक्षा दो की आलर्शिया पुत्री वसीम शाह उर्फ राजू खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. केश भान सिंह यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि सभी के आशीर्वाद सहयोग से विद्यालय का
![]() |
बच्चों को परीक्षाफल वितरित करते प्रधानाचार्य। |
कार्य प्रगति की ओर चल रहा है। अपने बच्चों का विशेष ध्यान दें। जिस तरह सभी इनका ध्यान देते हैं। अभिभावक वसीम शाह राजू ने अपने संबोधन ने कहा कि जिस तरह विद्यालय परिवार बच्चों को ज्ञान और स्नेह देता है हम भी उसी तरह इस विद्यालय की बढ़ोतरी में पूर्ण रूप से सहयोग करते रहेंगे। इस मौके में विद्यालय के प्रबंधक ध्यान सिंह यादव के अलावा अभिवावक व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment