पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा, मृतक का मोबाइल बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुराइन का पुरवा मजरे लोहारी गांव में दस दिन पूर्व मिले हत्यायुक्त शव का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए हत्याकाण्ड में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुराइन का पुरवा मजरे लोहारी गांव निवासी सुभाष पुत्र छोटेलाल मवई कस्बे में कास्मेटिक की दुकान चलाता था। सेनपुर गांव के मेले में सुभाष दुकान लगाए था। देर रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर सामान लेकर घर वापस लौट रहा था, परन्तु वह घर नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने थाने में सूचना दी। 19 मार्च को उसका शव एक खेत में पड़ा मिला। जिस पर परिजनों ने थाने पर मु0अ0सं0 56/25 धारा 103(1)/315 बीएनएस बनाम विनोद सिंह पुत्र जयराम, रिंकू सिंह पुत्र जयराम सिंह, संजय सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासीगण घासी का पुरवा थाना हुसैनगंज के
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में हत्यारा। |
विरूद्ध पंजीकृत कराया था। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही व सुरागरसी पतारसी के क्रम में इन्टेलीजेन्स विंग, सर्विलांस व थाना हुसैनगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण पवन त्रिवेदी पुत्र कृष्णकांत त्रिवेदी निवासी लोहारी थाना हुसैनगंज व पवन त्रिवेदी का साला सचिन निवासी कठेरवा थाना हुसैनगंज का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को थाना हुसैनगंज पुलिस ने घटना में संलिप्त अभियुक्त पवन त्रिवेदी पुत्र कृष्णकांत त्रिवेदी निवासी लोहारी थाना हुसैनगंज को सातमील तिराहा से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक सर्वेश उर्फ सुभाष का मोबाइल फोन एन्ड्रायड वीवो कम्पनी का ग्राम लोहारी के हीरालाल विश्वकर्मा के खेत से बरामद किया गया। अभियुक्त के फरार साले सचिन निवासी कठेरवा थाना हुसैनगंज की तलाश की जा रही है। एएसपी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मृतक का इनसे मामूली विवाद हुआ था। जिसके चलते अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक उग्रेशदत्त त्रिपाठी, अंकुश यादव, कांस्टेबल विपिन कुमार यादव, सुमित यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment