डर का नहीं, विकास का दौर
चित्रकूट बनेगा यूपी का चमकता सितारा
विकास का महोत्सवः 8 वर्षों की उपलब्धियां
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की विकास यात्रा को लेकर चित्रकूट के भव्य ऑडिटोरियम हॉल में एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। आयोजन में राज्य मंत्री (श्रम एवं सेवायोजन) व जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उनके साथ डीएम शिवशरणप्पा जी एन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद, प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की विकास गाथा पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया, जो सूचना विभाग ने तैयार की गई थी। आयोजन सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और प्रदेश में हुए ऐतिहासिक कार्यों को प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच बना। संबोधन में प्रभारी मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सुरक्षा, सुशासन और समृद्धि का नया युग शुरू हुआ है।
![]() |
प्रभारी मंत्री का स्वागत करते डीएम |
कहा कि 2017 से पहले प्रदेश अपराध व भ्रष्टाचार की चपेट में था, लेकिन अब कानून-व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की गुंडाराज पर की गई सख्त कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि अब सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ बुलडोजर की ताकत नजर आती है। 2025 के महाकुंभ का जिक्र करते हुए बताया कि प्रयागराज में 66 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, वहीं चित्रकूट में चार करोड़ श्रद्धालु भगवान राम की तपोस्थली के दर्शन कर चुके हैं। सरकार ने प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना कर गरीब बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने का संकल्प पूरा किया है। महिलाओं व बेटियों के उत्थान के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहायता राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा नेता, व हजारों लाभार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment