वार्षिकोत्सव, रामलीला धनुष यज्ञ के आयोजन की बांटी जिम्मेदारी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 23, 2025

demo-image

वार्षिकोत्सव, रामलीला धनुष यज्ञ के आयोजन की बांटी जिम्मेदारी

28 मार्च को निकलेगी भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा व हनुमान मंदिर ट्रस्ट की एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक मंदिर परिसर में मुख्य ट्रस्टी मनोज त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम सभी लोगों ने शहीद दिवस पर महान क्रांति वीरों सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत पर नमन करते हुए उन्हें राष्ट्रपुत्र का सम्मान दिए जाने की मांग किया। बैठक में आगामी 28 व 29 मार्च को पटेलनगर चौराहे में होने वाले वार्षिकोत्सव रामलीला धनुष यज्ञ के सफल आयोजन हेतु संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी। साज सज्जा टेंट लाइट हेतु ब्रजेश तिवारी, करण सिंह पटेल, धनंजय पांडेय, 28 तारीख को भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा की सजावट की जिम्मेदारी बलराम सिंह, अनमोल शुक्ला, श्रवण कुमार, संतोष नेता को दी गई। भोजन एवं जलपान की व्यवस्था हेतु अनिल शुक्ला, गजेंद्र मौर्य, राजाराम, शिवाकांत तिवारी, अतिथि स्वागत सम्मान हेतु मूलचंद दुबे, रामगोपाल शुक्ला, धर्मराज मिश्रा, स्वामी रामआसरे आर्य को अधिकृत जिम्मेदारी दी गई। हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंदिर

6
हनुमान मंदिर परिसर में बैठक करते महासभा के पदाधिकारी।

ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मनोज त्रिवेदी ने कहा कि वार्षिकोत्सव आयोजन में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 28 मार्च को गणेश वंदना जयंत मोह, सूर्पनखा नासिक छेदन खरदूषण बाद सीता हरण आदि की लीला व 29 मार्च को सर्वप्रथम जनपद की महान विभूतियों, रामलीला अभिनेताओं एवं समाजसेवियों का सम्मान, संध्या बनदन, जनक दरबार, सीता विलाप, श्रीराम-जानकी विवाह, श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद, रामविलाप की लीला संपन्न होगी। प्रमुख रूप से श्रीराम की भूमिका में श्रीराम दत्त द्विवेदी बांदा अतर्रा, लक्ष्मण की भूमिका में सुरेश त्रिपाठी पिपरौंदा हमीरपुर, परशुराम की भूमिका में रामबाबू द्विवेदी, मयंक बिल्हौर कानपुर से पधार रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *