चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पंडित दीनदयाल जनशताब्दी वर्ष के मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम चित्रकूट में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय ने किया, जबकि समापन दिव्यांगजन अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार महिला खिलाड़ियों व नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे बताया कि दिव्यांगजन खिलाड़ी भी पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। प्रतियोगिता में क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने सरकार से खिलाड़ियों को दी जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। महिला खिलाड़ियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम में आकर खेलों का अभ्यास करें और अपने खेल कौशल को निखारें। कहा कि
![]() |
प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाले खिलाडी |
प्रदेश सरकार तथा डीएम खेल संबंधी समस्त सुविधाएँ उपलब्ध करा रहें हैं, जिसका लाभ उठाकर खिलाड़ी अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम, जनसेवा इंटर कॉलेज, जनसेवा बी, इटोरा ए, इटोरा बी समेत कई टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला जनसेवा इंटर कॉलेज व इटोरा ए टीम के बीच हुआ, जिसमें जनसेवा इंटर कॉलेज ने 28-15 और 30-10 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की व प्रतियोगिता का विजेता बना। इस मौके पर श्याम सुंदर,कृष्णा, फिरोज अंसारी, अख्तर हुसैन, शैलेंद्र कुमार एवं सुधीर अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment