सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत धरातल पर हैं योजनाएं - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 26, 2025

demo-image

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत धरातल पर हैं योजनाएं

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में दूसरे दिन बोले जनपद के प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हो रहा कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तहत विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को धरातल पर संचालित किया जा रहा है। योजनाओं के संचालन और उसके तहत लाभान्वित कराए जाने को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि युवा, उद्यमी, किसानों के साथ ही सभी का ख्याल रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम स्वनिधि योजना, श्रमिकों को टूल किट दिये जाने के साथ महिलाओं के हितों के लिए उज्जवला योजना, कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व वंदन योजना संचालित की गई हैं, जिससे महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों, किसानों एवं अन्य वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से पुलिस भर्ती एवं अन्य भर्तियां बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संचालित की जा रही हैं। विगत आठ वर्षों में 8.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी तथा 3.75 लाख लोगों को संविदा पर नौकरी मेरिट के अनुसार बिना किसी भेदभाव के प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सुरक्षा, सुशासन समृद्धि के साथ धार्मिक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में प्रथम स्थान पर है। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कृषि निवेशों में किसानों को देय अनुदान, राष्ट्रीय शिक्षा निति तथा देश में ऐथनाल के उत्पादन व आपूर्ति करने एवं कौशल विकास निति को लागू करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार होने से प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना एवं निवेश में उद्यमी अपने उद्योग स्थापित करने हेतु निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के सफलतापूर्वक आयोजन से विश्व में देश व प्रदेश की साख बढी है और सांस्कृतिक एवं पौराणिक आस्था के प्रति लोगों के प्रति लोगों का विश्वास बढा है। प्रदेश में कई एक्सप्रेस-वे व राष्ट्रीय राजमार्गों, पुलों का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 महानगरों में मेट्रो का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा तीन नये नगर निगम बनाये जाने के साथ ही महानगरों में नगर पालिका की स्मार्ट सिटि योजना द्वारा महत्वपूर्ण विकास कार्य तेज गति से किये जा रहे हैं।

26bp03
कैबिनेट मंत्री का स्वागत करतीं डीएम।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियोें एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के सबका साथ सबका विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष उत्तर प्रदेश नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों केा चेक व प्रमाण पत्र वितरित किये गये, जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों वितरण किया गया, जिसमें मंजू देवी, गीता देवी, अर्चना, वन्दना कुशवाहा आदि लाभार्थियों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को टूलकिट वितरण एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया। किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी श्रीमती उर्मिला, रामलली, सियालली, सुनीता एवं नर्वदा को 5-5 लाख रूपये की धनराशि का चेक तथा दैवीय आपदा योजना में रिंकी लोध, प्रीती, रूखमणी, पूनम देवी को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चेक का वितरण किया गया। इसके साथ ही इनवेस्ट यूपी में निवेश करने वाले द्वारा निवेशकों वैभव रस्तोगी को फ्लोर मिल, कपिल तिवारी कैरीबैग निर्माता तथा आलोक तिवारी नये निवेशक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य लाभार्थी बन्दिया, रामदुलारी, मंजू, अनुराधा व चन्द्रभान को मुख्यमंत्री आवास योजना, मर्जीना, जुबेदा, शबीना खातून को प्रधानमंत्री आवास योजना, जुगुल किशोर, शाहीन बेगम, काजल, नीलम सेन को आयुष्मान गोल्डन कार्ड, ज्ञानू सोनकर, गीता, कमला, अन्नू देवी को राशन कार्ड वितरण का वितरण किया गया। युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत पंकज शिवहरे, रिंकी गुप्ता, नन्द किशोर को 5-5 लाख रूपये डमी चेकों का वितरण, ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में महाकुम्भ के सफलतापूर्वक आयोजन व 8 वर्ष की प्रदेश सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मंत्री ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित लगे स्टालों, सूचना एवं जनसंम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदेश सरकार के 8
26bp04
लाभार्थी को किट सौंपते सदर विधायक।

वर्ष के किये गये कार्यों एवं योजनाओं से सम्बन्धित लगी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजना के लाभार्थियों को बिना बिचैलिये के सीधे पारदर्शी तरीके से डीबीटी के माध्यम से योजनाओं सेे लाभान्वित किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, ओममणि वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया। इस दौरान डीएम जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष अतर्रा संगीता निराला सहित, ब्लाक प्रमुखगण, नगर पंचायत अध्यक्षगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व नागरिक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *