डीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी में वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम शिवशरणप्पा जी एन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रबंध तंत्र का हार्दिक स्वागत किया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय में पहले भी मिशन शक्ति कार्यक्रम किया गया था। उन्होंने विद्यालय के शिक्षण कार्य की सराहना करते हुए छात्रों से इंटरनेट एवं डिजिटल संसाधनों का सही उपयोग कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सलाह दी। विद्यालय के संरक्षक चुनकू राम पटेल ने कहा कि यह उनकी जन्मभूमि है और उन्होंने क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया था। कार्यक्रम में डीएम, अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट
![]() |
डीएम को सम्मानित करते शिक्षक |
धाम मंडल बांदा, विद्यालय के संरक्षक, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने विद्यालय के प्री-प्राइमरी से इंटर तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंक पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में अर्पित, देवांश साहू, अनाया सिंह, एंजल गुप्ता, आर्यन, गौरांगी, पीहू पांडेय, सूर्य प्रताप सिंह, आर्य सिंह, आदर्श, दिव्यांशु, शिव शंकर, अमित साहू, आदर्श सिंह, जानकी पांडेय, अक्षत शुक्ला, खुशी मिश्रा, राजू प्रसाद सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट धाम मंडल बांदा भगवान शरण पटेल, प्रधानाचार्य शिववरन त्रिपाठी, प्री-प्राइमरी प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद, मनोज कुमार त्रिपाठी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment