चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शहर के बचपन प्ले स्कूल में बच्चों का परीक्षा परिणाम आ गया है, विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को रिपोर्ट कार्ड सौंपा देकर बधाई दी, यूकेजी कक्षा की छात्रा मारिफ़ा हक़ ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रिंसिपल मिन्हाज खान ने कहा कि मारिफ़ा हक़ विद्यालय की एक होनहार छात्रा है जो हमेशा से स्कूल में बेहतर अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन करती चली आ रही है, मारिफ़ा विज्ञान प्रदर्शनी से लेकर स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित तमाम विद्यालय क्रियाकलापों में बढ़कर हिस्सा लेती
है,मारिफ़ा हक़ ने आज 97 फीसदी अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।होनहार छात्रा मारिका हक के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार सुखेंद्र अग्रहरि, अखिलेश सोनकर, जियाउल हक,वीरेंद्र शुक्ला, रहमत अली आदि तमाम पत्रकारों समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है l
No comments:
Post a Comment