चित्रकूट बनेगा पर्यटन हब
उपलब्धियों की झलक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश सरकार के सबका साथ, सबका विकास के तहत बीते 8 वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्यों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने को एक विशेष कार्यक्रम किया गया। ऑडिटोरियम हॉल में इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर, विधायक मऊ-मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ अमृतपाल कौर एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। माननीय विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, टाइगर रिजर्व व पर्यटन विकास जैसी परियोजनाओं को प्रदेश के विकास की रीढ़ बताया। कहा कि पहले चित्रकूट क्षेत्र में भय का वातावरण था, लेकिन अब यह पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए
![]() |
मुख्य अतिथि का स्वागत करते अधिकारीगण |
सुरक्षित स्थल बन चुका है। कार्यक्रम में महाकुंभ मेला की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि सरकार ने महाकुंभ के लिए विशेष रूप से 50 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। इस दौरान विभिन्न लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुँचना हुआ आसान
- महाकुंभ 2025 50 करोड़ रुपये की राशि आवंटित, बेहतर व्यवस्थाएँ
- पर्यटन विकास एयरपोर्ट व टाइगर रिजर्व से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
- सुरक्षा व्यवस्था अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, चित्रकूट क्षेत्र अब पूरी तरह सुरक्षित
- सरकारी योजनाएँ उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित
No comments:
Post a Comment