चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के ऑडिटोरियम में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर सरकारी उपलब्धियों का बखान किया गया। डीएम के निर्देश में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए गए, जिनमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भी अपनी योजनाओं व उपलब्धियों को बताया। 25 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्टॉल का अवलोकन किया और विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। अगले दिन बुधवार को विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, कार्यक्रम संयोजक आनंद पटेल व पूर्व विधायक आनंद शुक्ला सहित अन्य ने भी स्टॉल का दौरा किया व सरकारी प्रयासों की सराहना
![]() |
विभागों की की स्टाल का निरीक्षण करते विधान परिषद सदस्य |
की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला कार्यक्रम अधिकारी के समन्वय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं व छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की महत्ता पर चर्चा की गई। साथ ही, खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली से संचालित निःशुल्क पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया।
No comments:
Post a Comment