मैं नहीं, आप की भावना से करें सेवा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय चित्रकूट उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के दूसरे दिन ग्रामवासियों के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सड़क पर चलने के नियमों व यातायात सुरक्षा के महत्व को समझाया गया, जिससे ग्रामीणजन यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। दोपहर 3 बजे आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी ने अपने विचार साझा किए। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य मैं नहीं, आप की भावना से प्रेरित होकर समाज सेवा करना है। एनएसएस स्वयंसेवकों को आत्मनिर्भर व जागरूक बनकर समाज हित
![]() |
एनएसएस शिविर में बोलते शिक्षक |
में कार्य करना चाहिए। ग्रामीण जनों को उनके अधिकारों की जानकारी देने और जनजागरण अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमा सोनी ने स्वयंसेवकों की अनुशासित कार्यशैली की सराहना की। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी एसपी मिश्रा ने किया व डॉ त्रिपाठी के प्रेरणादायक संबोधन की सराहना की। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का विशेष शिविर में सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ आनंद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय नायक, डॉ रमा सोनी, जितेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment