चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े संस्कृति समागम महाकुंभ में जल जीवन मिशन में स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में शानदार एवं सराहनीय योगदान देने वाले बरगढ़ पाठा के संतोष सोनी को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में कैबिनेट मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह ने दिया। महाकुंभ में यह प्रदर्शनी राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश ने कराई थी। संतोष सोनी ने इस प्रदर्शनी में बच्चों और युवाओं के साथ राष्ट्रीय जल शपथ, रचनात्मक गतिविधियां, गीत एवं खेल के
![]() |
संतोष सोनी को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री जल शक्ति |
माध्यम से जल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने में महती भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि ने क्षेत्र और जनपद का मान बढ़ाया है। इससे पहले भी वह योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल ट्रेड शो, ग्रेटर नोएडा में दो बार प्रतिभाग कर चुके हैं और क्षेत्र को गौरवान्वित कर चुके हैं। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), अधिशाषी निदेशक बृजराज सिंह (राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन), सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी (राज्य सूचना आयोग) एवं वरिष्ठ मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment