माँ कर्मा देवी जयंतीः श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत संगम - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 26, 2025

demo-image

माँ कर्मा देवी जयंतीः श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत संगम

धूमधाम से मनाई गई जयंती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शंकर बाजार के साहू धर्मशाला में साहू उत्थान समिति ने साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा बाई की जयंती हर्षोल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाई। इस मौके पर समाज के लोगों ने भक्ति, सेवा व समर्पण की भावना से ओतप्रोत होकर माँ कर्मा देवी को नमन किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, भाषण, मेंहदी, सामान्य ज्ञान एवं वाद-विवाद जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। इन प्रतियोगिताओं में समाज के एक सैकड़ा से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल के रूप में जनपद की प्रधानाचार्य कमला साहू व डॉ अर्चना साहू रहें। माता कर्मा बाई का जन्म 1017 ईस्वी में उत्तर प्रदेश के

26%20ckt%2004
मां कर्मा देवी जयंती में प्रदर्शन करती बालिकाएं

झांसी नगर में रामशाह साहू के घर हुआ था। उनका विवाह पद्मा साहू से हुआ, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी के निवासी थे और तेल व्यवसाय से जुड़े थे। माता कर्मा बाई को भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अतुलनीय भक्ति थी, और उन्होंने अपने हाथों से स्वयं श्रीकृष्ण को खिचड़ी अर्पित की थी। माता कर्मा बाई की खिचड़ी भगवान जगन्नाथपुरी में प्रसिद्ध हो गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजा साहू, उपाध्यक्ष राजकुमार साहू, महामंत्री शारदा प्रसाद साहू, मंत्री उमाशंकर साहू, कोषाध्यक्ष सीतू साहू सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने समाज की एकता एवं उत्थान पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि माता कर्मा बाई की भक्ति और समाजसेवा से हमें प्रेरणा लेकर समाज को और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *