फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अभयपुर के ग्रामीणों ने रानीपुर हाईवे पर अन्नापूर्णा स्टोर के लिए सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधान व राजस्व लेखपाल कोटेदार, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बार-बार अभयपुर में ही जगह का चयन कर रहे हैं। जहां पर चयन किया जा रहा है वहां पर लोगों को रोशन लेने जाने में बहुत कठिनाई होगी। करीब नौ किलोमीटर तक के गांव के लोगों को राशन लेने अपना पड़ता है। लोगों का मानना है कि रानीपुर हाईवे से लेकर बड़ाखेड़ा के मध्य नई जगह का सर्वे कर बनाया जाए। क्योंकि एक दुकान वहां और संचालित है जो कि उसी रोड पर
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण। |
है। रानीपुर से बिंदकी तक लिंक रोड पर रानीपुर, दरियापुर, मदारपुर, दरियापुर द्वितीय, बबुरी खेड़ा, बड़ाखेड़ा, मल्हूखेड़ा, सदन, बिंदकी फार्म आदि गांव के मध्य होना अनिवार्य है। बड़ी दुकान होने के कारण भारी भीड़ एकत्र होती है इसलिए वहां एक और नई दुकान का सृजन किया जाए। मांग किया कि किसी उच्चाधिकारी से चिन्हित कराकर आबादी को देखते हुए केन्द्र बिंदु पर ही अन्नापूर्ण स्टोर बनवाया जाए। इस मौके पर रामकुमार, छेद्दू, दयाराम, हरिश्चन्द्र, रामकरन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment