चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में पानी की समस्या के समाधान को जल जीवन मिशन (हर घर जल) के तहत बड़ा कदम उठाया गया है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सहयोग से विकास खंड कर्वी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। मेसर्स अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ ने बिरहा,
![]() |
पीडित बेबस किसान राममिलन |
अमीरपुर, हुलसा, भगनपुर और छपरा माफी गांवों में जल सखी, वीडब्लयूएससी सदस्यों व टंकी ऑपरेटरों को जल संरक्षण और स्वच्छ जल आपूर्ति के प्रति जागरूक किया गया। जिसमे फैब्रिक बैग, टी-शर्ट, कैप और राइटिंग पैड वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment