बैठक कर बनाई रणनीति, अन्य मुद्दों पर की भी चर्चा
फतेहपुर, मो. शमशाद । बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को आचार्यकुलम् परिवार के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी तीस अप्रैल को अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में यज्ञोपवीत महोत्सव कराया जाएगा। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता आचार्य विनोद शुक्ल व संचालन आचार्य प्रदीप तिवारी ने किया। बैठक में उपस्थित समिति अध्यक्ष सुशील मिश्रा एडवोकेट ने जिले में एक विशाल यज्ञोपवीत महोत्सव का आयोजन कराए जाने का प्रस्ताव रखा। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने इस पर गहन विचार-विमर्श किया। उपस्थित सभी लोगों ने यज्ञोपवीत के महत्व व समाज पर इसके सकारात्मक प्रभावों पर चर्चा भी की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी तीस अप्रैल को अक्षय तृतीया परशुराम
![]() |
बैठक करते आचार्यकुलम् संस्था के पदाधिकारी। |
जयंती के उपलक्ष्य में विशाल यज्ञोपवीत महोत्सव कराया जाएगा। इसकी आगे की रणनीति भी जल्द तैयार की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए आचार्यकुलम् संस्थापक विनोद शुक्ल ने कहा कि सनातन संस्कृति को आज बचाने की जरूरत है। इसलिए समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होने सभी सनातियों से एकजुटता पर बल दिया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी, विष्णुदत्त शुक्ला, रामगोपाल त्रिवेदी, आचार्य गया प्रसाद मिश्रा, आचार्य बिन्दा दीक्षित, रामनरेश त्रिपाठी, सुंदरम सोनी, अशोक बाजपेई, रमानाथ द्विवेदी, राकेश त्रिवेदी, राजेन्द्र प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment